इंडो डच कोऑपरेशन इन हॉर्टिकल्चर नीदरलैंड के प्रतिनिधमंडल ओर्गीन फार्मस का एक दिवसीय भ्रमण

लखनऊ-

भारतवर्ष में हॉर्टिकल्चर की संभावनाओं को तलाशने हेतु इंडो डच कोऑपरेशन इंन हॉर्टिकल्चर नीदरलैंड के प्रतिनिधमंडल द्वारा लखनऊ में ओर्गीन फार्मस का एक दिवसीय भ्रमण किया गया। इस प्रतिनिध मंडल में नीदरलैंड के कृषि राजनयिक श्री माइकल उनकी सहयोगी  सुश्री कैरिन एवं विभिन डच कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें श्री कोर्टस स्ट्रेटजी प्रमुख बायर, श्री रघु एवं श्री माक्र्स तकनीकी विशेषज्ञ प्रीवा इंडिया, श्री टोमस प्रबंधक ब्रोकमैन लॉजिस्टिक्स, श्री डेनिस निदेशक-कूबो, श्री हिन्डे प्रबंधक लूमिफोर्ट, श्री वांक महाप्रबंधक होओगेन्डूरं श्री रोबर्ट सेल्स मैनेजर-राइडर आदि शामिल थे।

प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा करते हुए ओर्गीन फार्म्स के संस्थापक श्री आलोक बिंदल ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती के फायदे एवं भारत सरकार के द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने हेतु चलाई जा रही विभिन योजनाओ की विस्तृत जानकारी एवं कंपनी की भविष्य योजनाओं के बारे में बताया। ओर्गीन फार्म के उत्पादन प्रमुख श्री पवन अग्रवाल ने प्राकृतिक खेती में आने वाली चुनौतियों के बारे में प्रतिनिधि मंडल से विस्तार से चर्चा की एवं भविष्य में संयुक्त रूप से कार्य करने हेतु तकनीकी के आदान-प्रदान पर सहमति प्रदान की।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट