मुंगेर जिला के सभी प्रखंडों में एमडीए कार्यक्रम के दौरान लोगों को खिलाई जाएगी दो दवाइयां

 

- नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट में माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% से अधिक आने पर लिया फैसला 

-आगामी 10 फरवरी से 14 दिनों तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम

-18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक जिला के सभी प्रखंडों में आयोजित हुआ था नाइट ब्लड सर्वे  


मुंगेर, 22 दिसंबर-


 राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेर सहित बिहार के 24 जिलों में आगामी 10 फरवरी से 14 दिनों तक सर्वजन दवा सेवन (एमडीए ) कार्यक्रम शुरू होगा। मुंगेर के अलावा बांका, भागलपुर,  पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, सहरसा, सिवान, सुपौल और सीतामढ़ी में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत अल्बेंडाजोल और डीईसी के रूप में दो दवाइयां खिलाई जाएगी।  वहीं आठ जिलों अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर और वैशाली में अल्बेंडाजोल और डीईसी के साथ -साथ एक अन्य दवा आईवर माइसिन नामक दवा सहित कुल 3 दवाओं का सेवन कराया जाएगा। यह दवा 2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने खिलाई जानी है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। मालूम हो कि पिछले दिनों 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक जिला भर के सभी प्रखंडों  में नाइट ब्लड सर्वे हुआ था। नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट में माइक्रो फाइलेरिया रेट 1% से अधिक आने पर मुंगेर जिला के सभी प्रखंडों में एमडीए कार्यक्रम के दौरान लोगों को अल्बेंडाजोल और डीईसी के रूप में दो दवाई खिलाई जाएगी। 


10 फरवरी से 14 दिनों तक चलने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम को लेकर विभिन्न टाइम लाइन में आयोजित होंगे कार्यक्रम : 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से शुरू हो रहे एमडीए कार्यक्रम से पूर्व तैयारियों  और कार्यक्रम की  सफलता को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा- निर्देश के अनुसार एक टाइम लाइन तय किया गया है।  जिसके अनुसार सोशल मोबिलाइजेशन प्लान तैयार करने, जिला से प्रखंडों को फंड रिलीज करने और फैमिली रजिस्टर प्रिंटिंग करने, दूसरे   लॉजिस्टिक प्रोसेस करने के लिए 31 दिसंबर तक का टाइम लाइन निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी की  अध्यक्षता में दो बार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन मीटिंग के लिए 10 और 31 जनवरी2023 का टाइमलाइन सेट किया गया है। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (टीओटी) आयोजित करने, आईईसी मैटेरियल प्रिंटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए 15 जनवरी 2023 तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ फैमिली सर्वे करने के लिए 20 जनवरी, पीएचसी लेवल पर ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर और सुपर वाइजर की बैठक आयोजित करने और रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाने और प्रशिक्षण के लिए 25 जनवरी तक  का समय निर्धारित किया गया है। 

एमडीए अभियान के लिए माइक्रोप्लान बनाने के लिए 25 जनवरी और रिव्यू के लिए 31 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित -

डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंसल्टेंट पंकज कुमार प्रणव ने बताया कि एमडीए अभियान के लिए माइक्रोप्लान बनाने के लिए 25 जनवरी और रिव्यू के लिए 31 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक लेवल का सुपरविजन प्लान तैयार करने और सबमिट करने, ब्लॉक कॉर्डिनेशन कमिटी की  मीटिंग ऑर्गेनाइज करने और डिस्ट्रिक्ट और ब्लॉक लेवल पर ड्रग और लॉजिस्टिक उपलब्ध कराने के लिए 31 जनवरी 2023 तक की  समय सीमा निर्धारित की गई है। 

उन्होंने बताया कि ब्लॉक लेवल माइक्रो प्लान को डिस्ट्रिक्ट और स्टेट को सबमिट करने के लिए 5 फरवरी की  समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिला स्तर पर मीडिया वर्कशॉप आयोजित करने के लिए 8 फरवरी और एमडीए की  लॉन्चिंग 10 फरवरी को होगी।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट