बीओबी संचालित ग्रामीण बैंक में पिछले तीन साल से सभी सर्वगो में भर्ती नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जायेगा - आर एस गुप्ता,उपाध्यक्ष

 
 
 बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गावो की आर्थिक प्रगति के मूल आधार है ,जल्द  बम्पर भर्ती  की हो घोषणा -उपाध्यक्ष आर एस गुप्ता
 
.................
बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय कोटा पर प्रदर्शन का पहला दिन
 ..................
युनाइटेड फोरम ऑफ बीओबी संचालित ग्रामीण बैंक के आंदोलन के प्रथम चरण में पिछले तीन साल से सभी सर्वगो में भर्ती नहीं करने पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन  हड़ताल पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मचारी अधिकारी यूनियन अरेबिया संबद्ध  बेफी के द्वारा   गाँधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक कॉमरेड पदम पाटोदी व ग्रामीण बैंक अरेबिया अधिकारी संगठन के उपाध्यक्ष आर एस गुप्ता ने संबोधित किया बैंक की 880 शाखाओं में से 728 शाखाएँ पूर्णता बंद रही व शाखाओं में वित्तीय लेनदेन पूर्णरूपेण ठप रहा। 3728 अधिकारी कर्मचारी में से 3202  हड़ताल पर रहे। जिससे करीब  500 करोड़ का व्यवसाय पूरे बैंक में बाधित हुआ व ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा ,बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक  राजस्थान के 21 जिलों में 880  शाखाएँ हैं। प्रदर्शन के उपरांत बीओबी प्रबंधन हेतु ज्ञापन कोटा के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरसी वर्मा के द्वारा अग्रेषित करने हेतु सभी प्रदर्शनकारियों ने जाकर सौंपा। अधिकारी सन्गठन के अध्यक्ष ब्रजेश काला ने बताया की कल 20 जून 23 को पुनः प्रातः 9:30 क्षेत्र कार्यालय बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छावनी कोटा के नीचे प्रदर्शन किया जाएगा और यदि इसके उपरांत भी बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आएगा तो 15 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल के नोटिस पर अमल किया जाएगा।

रिपोर्टर

  • Harshada Shah
    Harshada Shah

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Harshada Shah

संबंधित पोस्ट