क्रॉसिंग रिपब्लिक में आरजेटी केंपस का उद्घाटन


नोएडा-

दिल्ली एनसीआर में नोएडा स्थित क्रॉसिंग रिपब्लिक में आरजेटी कैंपस का आज विधिवत शुभारंभ किया गया। इसके लिए सुबह सनातन विधि से विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख काव्या त्रिवेदी ने कैंपस के बारे में बताते हुए कहा कि मैं यह दिन इसलिए चुना क्योंकि आज ही के दिन भगवान राम ने असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त की थी। इस संस्थान के माध्यम से मैं बच्चों के भविष्य के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर शुरू कर रहा हूं। जिसका आज हमने मां सरस्वती की आराधना के साथ किया है और इसीलिए इससे बढ़िया दिन और कोई नहीं हो सकता है। इसलिए मैंने इस दिन को चुना। हमारे यहां सातवीं से 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। यहां उन बच्चों को नीट एवं  जेईई की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए हमारे यहां सारे फैकल्टी के साथ एक रिसर्च एंड डेवलपिंग विंग है, जो नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर स्टडी मैटेरियल तैयार किया गया है। हमारी सामग्री बाजार में उपलब्ध अन्य पाठ्यक्रम पाठ सामग्री से बिल्कुल ही अलग एवं रिसर्च आधारित है। हमारे यहां स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जाएगा। हमारे शिक्षक स्मार्ट बोर्ड पर एवं पर्सनल इंटरेक्शन के तहत बच्चों को शिक्षित करेंगे।
हमारे यहां पाठ्य सामग्री बच्चों के बीच वितरित कर उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाएगा। आरजेटी कैंपस इस क्षेत्र की एकमात्र ऐसी संस्थान है जिसमें बेसिक के साथ कॉम्पिटेटिव शिक्षा भी दी जाएगी। यहां नीट एवं जेईई जैसे एंट्रेंस एग्जाम की खास तैयारी कराई जाएगी इसके लिए हमने हर संभव बेहतर शिक्षा का प्रयास किया है। चाहे वह शिक्षा सामग्री को लेकर के हो अथवा कैंपस के सुव्यवस्थित वातावरण को लेकर हो। इसलिए आरजेटी के तरफ से मैं सभी अभिभावकों को विजय दशमी की शुभकामना के साथ निवेदन करता हूं कि आप अपने बच्चों को यहां भेजें। विजय दशमी की बहुत बहुत शुभकामना।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट