समझना होगा स्वतंत्रता के महत्व को- विनिता, सचिव, इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री


 

नईदिल्ली-

स्वतंत्रता केवल एक शब्द नहीं है एक भाव है,एक एहसास है जो संतुष्टि और पूर्णता की भावना से ओतप्रोत होता है। इंटिएक्लैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सचिव विनिता ने स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान और अपने अतीत को देखते हुए हमारा दायित्व है कि अपनी आने वाली पीढ़ी को हम इस आज़ादी का महत्व बताएं और आज से 77 साल पहले हमने इसे किस कीमत पर हासिल किया थाइस बात से उन्हें अवगत कराएं। इसके महत्व को छात्रों को भी समझना होगा। 

विनिता ने कहा कि आज 'स्वतंत्रताशब्द के साथ जुड़ा हर भाव केवल मनुष्य ही नहीं जानवरों एवं पेड़ पौधों तक में महसूस किया जाता है। इसका महत्व तब पता चलता है जब आसमान में बेफिक्री से उड़ता एक परिंदा अपने ही किसी साथी को पिंजरे में कैद देखता है इसकी कीमत तब समझ में आती है जब जंगल में इस डाल से उस डाल पर अपनी ही मस्ती में उछलता बंदर अपने किसी साथी को चिड़ियाघर के पिंजरे में कैद लोगों का मन बहलाता देखता है। 

इंटिएक्सलैंट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सचिव ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि जो युवा पीढ़ी उस समय देश की आजादी के लिए कुर्बान तक होने के लिए तैयार थी वो युवा पीढ़ी आज हमारी शिक्षा पद्धति से उपजी बेरोजगारी से हताश है। योग्यता होते हुए भी अवसरों की तलाश में है।
भारत आजाद हुआ अंग्रेजों के शासन से  लेकिन गरीबी, भ्रष्टाचार और पश्चिमी सभ्यता के प्रति अपने आकर्षण में हम आज भी कैद हैं। देश  के आर्थिक विकास की दर हम जीडीपी आदि आंकड़ों से मापते हैं खुशहाली से नहीं। शायद इसीलिए देश तो विकसित हो रहा है लेकिन देश के आम आदमी को अपने जीवन स्तर के विकास का आज भी इंतजार है। जिसके लिए आज युवाओं को तैयार रहना होगा। आपको आगे आना होगा और तेजी से विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। आइए स्वतंत्रता दिवस पर हम संकल्प ले कि देश में गरीबी और बेरोजगारी मिटा कर रहेंगे। विनिता ने कहा कि पीएम जिस तरह से संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं युवाओं को इनका साथ मिला है। आने वाले दिनों में युवाओं को कई तरह की योजना पर कार्य करने को दिखेगा। आज स्टार्ट अप में देश अग्रणी है। यह युवाओं के द्वारा किए गए प्रयास से ही संभव है।

 

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट