महिलाओं,  बुजुर्गों व् दिव्यांगों के लिए सुगम हुआ व्यापार मेला- सी.एस.आर. रिसर्च फाउंडेशन

 

नईदिल्ली-

 दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 43वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2024 में व्यापार के साथ-साथ समाजसेवा के भी कई अनूठे कार्यक्रम विगत लगभग 10 सालों मे चलाये जा रहे है। वुड्स लाइफ स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड और आईटीपीओ के सहयोग से सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खास सुविधाओं का इंतजाम किया हैं।मेला स्थल के तीन महिला शौचालयों के बाहर सैनिटरी नैपकिन की वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें विशेष जरूरतों के चलते कोई असुविधा न हो। इसी के साथ पिछली बार की तरह इस साल भी मेला देखने आए बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए प्रगति मैदान के गेट न. 10 पर विश्राम गृह बनाया गया है, जहां उनकी सुविधा के लिए निशुल्क चाय, कॉफी और 6(छह)ई रिक्शा की व्यवस्था की गयी है।     

इस अवसर पर सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि वुड्स लाइफ स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड भी हमारे इस सामाजिक कार्यो को पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है मेले मे निशुल्क सैनिटरी नैपकिन देने के पीछे हमारी यह सोच है कि ऐसी सुविधाओं के कारण महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह घर के बाहर निकलने में सहजता महसूस करेंगी और वैसे भी प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले मेलें में ऐसी सुविधाएं महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती है। वहीं हमारी यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने 'स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत' की परिकल्पना को साकार करने की ओर एक कदम मात्र है। इसके अतिरिक्त संस्था द्वारा मेला परिसर में विश्राम गृह की सुविधा भी दी जा रही है और यह व्यवस्था मेला देखने आए बुजुर्गों और दिव्यांगों जनों की शारीरिक क्षमताओं को सहारा प्रदान करने का काम कर रही है, और वहीं उनको यहां आकर भावनात्मक सहयोग एव विश्राम भी मिलता है। संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस कल्याणकारी कामों को जनता का भरपूर समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है सी.एस.आर.रिसर्च फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसी अनुठी पहलों के माध्यम से जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट