साईं इंडियन ट्रस्ट एसोसिएशन,सीता ट्रस्ट ने चैत्र नवरात्र के अष्टमी को मातृपूजन का आयोजन किया

 

अहमदनगर-

साईं इंडियन ट्रस्ट एसोसिएशन, सीता ट्रस्ट ने चैत्र नवरात्र के अष्टमी को मातृपूजन का आयोजन किया। यह आयोजन सतनाम साक्षी गौशाला में किया गया। इस खास आयोजन में 36 माता का पूजन किया गया। इस खास मौके पर करीब 1000 लोग साक्षी बने। इस खास आयोजन बहिराणा साहब की पूजा की गई। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

इस खास आयोजन की जानकारी देते हुए साईं इंडियन ट्रस्ट एसोसिएशन, सीता ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सीए शंकर अंदानी ने कहा कि नवरात्र के इस खास पर्व पर मातृपूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुत्र अपनी माता का हिंदू संस्कृति पद्धती के अनुसार पूजन किया। यह हमारी संस्कृति है जिसका हम पालन करते हैं। माता सदा आदारणीय हैं।

इस मौके पर सीता ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सीए शंकर अंदानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि माता हमेशा से ही पूजनीय रही हैं। माता सदा आपके साथ रहती हैं। माता के ऋण को चुकाया नहीं जा सकता है। नवरात्र के अष्टमी पर्व में हमें माता के पूजन का अवसर हासिल हुआ है।

सीए शंकर अंदानी ने कहा कि आज तेजी से समाज बदल रहा है। ऐसे समय में पारिवारिक मूल्यों की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है। माता परिवार की रीढ़ है। माता है तो परिवार एकजुट हैं। उनके आशीर्वाद से ही आपके सारे कार्य संपन्न हो जाएंगें।

इस खास मातृपूजन के साथ बहिराणा साहब की पूजा की गई एवं आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। गौरतलब है कि साई इंडियन ट्रस्ट एसोसिएशन सीता ट्रस्ट लगातार समाजिक मूल्यों के साथ कार्य करने में विश्वास करती है इसी कारण समय समय पर सामजिक उद्देश्यों का कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट