सीए शंकर अंदानी ECCI के प्रेसिडेंट चुने गए

नईदिल्ली-

ECCIके प्रसिडेंट चुने गए सीए शंकर अंदानी ECCI की कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से इनका चुनाव हुआl  इसकी घोषणा ECCI के प्रवक्ता परविंदर कुमार सिंह ने की। परविंदर कुमार सिंह ने कहा कि सीए शंकर अंदानी का सार्वजानिक जीवन में लम्बे समय से कार्य करने का अनुभव है। इन्हें देश-विदेश के कई संस्थानों से अवार्ड से नवाज़ा गया है। सीए शंकर अंदानी सीता ट्रस्ट के प्रेसिडेंट भी है। प्रेसिडेंट बनने के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए शंकर अंदानी ने कहा कि ECCI ने जो हम पर भरोसा किया है उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ। ECCI को देश भर में आगे ले जाने का कार्य करेगें। गौरतलब है कि ECCI देश का तेज़ी से बढ़ता हुआ औद्योगिक संगठन है जिसमे देश के कई सेक्टरों के उद्योगपति जुड़े हुए है। ECCI समय-समय पर समसामायिक विषयों पर सेमिनार,कोन्क्लेव का आयोजन करती है। हाल ही में दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में बिजनेस-इडु 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के उद्योगपति एकेडमीशियन एक्सपर्ट ने अपनी भागीदारी की। कार्यक्रम के बाद एक्सपर्ट की रेकमेंडेशन को सरकार के पास भेजा गया है।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट