विकसित भारत के लिए सबको एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत- सीए शंकर अंदानी,

-इलिट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ईसीसीआई) और हिमालयन आशियाना ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नईदिल्ली के होटल ली मेरिडियन में एजुकेशन कॉन्कलेव का आयोजन किया गया।

नईदिल्ली-

इलिट चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ईसीसीआई) और हिमालयन आशियाना ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नईदिल्ली के होटल ली मेरिडियन में एजुकेशन कॉन्कलेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने नई शिक्षा नीति को आज की जरूरत बताया। जिससे कई तरह के बदलाव आएंगे। युवा अब जॉब क्रिएटर हो रहे हैं।

ईसीसीआई के प्रेसिडेंट शंकर अंदानी ने पांचवें कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए सबको एक साथ मिलकर कार्य करने की जरूरत है। धर्म, जाति से ऊपर उठकर सभी वर्गों के लोगों को एकजुट होने की आवश्यकता है।  

सीए शंकर अंदानी ने कहा कि नई शिक्षा नीति पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। जिसमें शिक्षण संस्थानों की अहम भूमिका है। आज देश में शिक्षा में सकारात्मक बदलाव आए हैं, यह बदलाव काफी प्रासंगिक है। इसकी जरूरत थी, इसका प्रभाव भी दिख रहा है। देश की शिक्षा कई मायनों में अपनी मूल स्थिति में लौटी है। देश को एक ज्ञान आधारित समाज बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही है।

शंकर अंदानी ने कहा कि ईसीसीआई शिक्षा पर लगातार कार्य कर रहा है इससे युवाओं को लाभ मिल रहा है। जिस प्रकार से आज शिक्षा में बदलाव आ रहे हैं इसमें सरकार के साथ-साथ शिक्षाविदों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

ईसीसीआई प्रेसिडेंट ने कहा कि ईसीसीआई शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं, शिक्षकों, उद्योगपतियों और सरकारी प्रतिनिधियों एक मंच प्रदान कर रहा है जहां नई शिक्षा नीति के उल्लेकनीय प्रगति की समीक्षा भी होगी जिससे आगे का रास्ता तैयार किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री की पर शंकर अंदानी ने कहा की नरेंद्र मोदी जी के परिवर्तनकारी कल्पना नई शिक्षा नीति में साफ दर्शाता है। उन्होंने शिक्षा को भारत के विकास की गाथा का केंद्र बिंदु बनाया है जिससे विकसित भारत 2047 के सपने की दिशा में आगे बढ़ने के रूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक राष्ट्रीय मिशन है। ईसीसीआई जैसी संस्था की अहम भूमिका हो जाती है।

ईसीसीआई के इस खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता, व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को अवार्ड प्रदान किया एवं  कहा कि ईसीसीआई अपने कार्य को पूरा करने में पूरे मनयोग से बढ़ रहा है इसके लिए संस्था को शुभकामनाएं। इस मौके पर एआईसीटीई के सीओओ बुद्धा चंद्रशेखर, एआईएटी के चांसलर संदीप मारवाह, शोभित यूनिवर्सिटी के चांसलर कुंवर शेखर विजेंद्र, सीए दीन दयाल अग्रवाल, आईसीसीआई के प्रेसिडेंट डॉ कैलाश बिहारी सिंह ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि ईसीसीआई देश की अग्रणी औद्योगिक संस्था है जो देश के विभिन्न् सेक्टरों पर कार्य करने के लिए जाना जाता है।

रिपोर्टर

  • Dr. Rajesh Kumar
    Dr. Rajesh Kumar

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Dr. Rajesh Kumar

संबंधित पोस्ट