युवा फाउंडेशन के फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, पर्यावरण जागरूकता का भी संदेश


नई दिल्ली-

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी 2026 को बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के संत नगर में युवा फाउंडेशन द्वारा एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस आयोजन के माध्यम से जहां लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

मेडिकल कैंप में क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोगों को सूर्योदय से पहले उठने और सुबह साढ़े नौ बजे से पहले धूप लेने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि इस समय सूर्य की किरणों से प्राकृतिक रूप से विटामिन डी प्राप्त होता है, जो शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है।
बच्चों से संवाद करते हुए उन्होंने मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अधिक समय तक रील्स और स्क्रीन देखने से आंखों और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

संत नगर के क्रॉस रोड पर आयोजित इस मेडिकल कैंप में सौ से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अरुण कुमार पटेल ने लोगों को नियमित दिनचर्या अपनाने और संतुलित खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों को पौधे वितरित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया।

युवा फाउंडेशन की पर्यावरण पहल के तहत अतिथियों और बच्चों को पौधे वितरित किए गए। छोटे बच्चों को पौधों के महत्व और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी के बारे में बताया गया।

मेडिकल कैंप में दंत रोग विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपी चिकित्सक भी मौजूद रहे। शांति मेडिकोज की ओर से शुगर जांच की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन में डॉ. रवि कुमार यादव, डॉ. अनिकेत चौधरी, डॉ. परमजीत बिहारी और डॉ. श्रेया झा की भागीदारी सराहनीय रही।

युवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नंद किशोर चौधरी ने सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा के कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट