- World Wide
- International
- National
- State
- Union Territory
- Capital
- Social
- Political
- Legal
- Finance
- Education
- Medical
- Science & Tech.
- Information & Tech.
- Agriculture
- Industry
- Corporate
- Business
- Career
- Govt. Policy & Programme
- Health
- Sports
- Festival & Astrology
- Crime
- Men
- Women
- Outfit
- Jewellery
- Cosmetics
- Make-Up
- Romance
- Arts & Culture
- Glamour
- Film
- Fashion
- Review
- Satire
- Award
- Recipe
- Food Court
- Wild Life
- Advice
लखीसराय जिले में 24 घंटे मिल रही है नवजातों को एसएनसीयू की सेवा
- by
- Oct 22, 2020
- 6245 views
- चिकित्सक व जीएनएएम के देखरेख में दी जा रही है सेवा
- कोविड-19 के गाइडलाइन का रखा जा रहा है ख्याल, दी जा रही है समुचित स्वास्थ्य सेवा
लखीसराय, 22 अक्टूबर।
राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ और बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में नवजात को अब अस्पतालों में 24 घंटे एसएनसीयू की सेवा बहाल की गई है। यह सेवा चिकित्सक एवं जीएनएएम ( ए ग्रेड नर्स ) की देखरेख में नवजात को दी जा रही है। इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है। जिससे ऐसे जरूरतमंद नवजातों के परिजनों की परेशानियाँ दूर होते दिख रही और आसानी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है।
- बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ दी जा रही है एसएनसीयू सेवा :-
जिला सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के साथ नवजातों को एसएनसीयू की सेवा दी जा रही है। साथ ही इस दौरान नवजात और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।
- साँस से पीड़ित नवजात को दी जाती है एसएनसीयू सेवा :-
साँस से पीड़ित नवजात को जिले के अस्पतालों में एसएनसीयू की सुविधा आसानी के साथ दी जा रही है। इस दौरान बच्चे की सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ कर्मी पूरी सतर्कता के साथ नवजात को यह सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। ताकि नवजात को अन्य परेशानियाँ से नहीं जूझना पड़े।
- एसएनसीयू सुविधा उपलब्ध कराने के दौरान साफ - सफाई का रखा जा रहा है ख्याल : -
कोविड-19 को लेकर नवजात को एसएनसीयू सुविधा उपलब्ध कराने के दौरान अस्पतालों में कर्मियों द्वारा साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। नवजात के परिजनों को भी आवश्यक जानकारी देते हुए बचाव के लिए जागरूक किया जाता है। साथ ही साथ सरकार के गाइलाइन का भी पालन किया जाता है।
- नवजात को स्वस्थ रखने के लिए परिजनों को दी जाती है जानकारी :-
अस्पताल कर्मियों एवं चिकित्सकों द्वारा एसएनसीयू सुविधा उपलब्ध कराने के पूर्व एवं बाद नवजात को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिए जाते हैं। ताकि नवजात का स्वस्थ शरीर निर्माण हो। इस दौरान बच्चे को जन्म के बाद छः माह तक नियमित रूप से समय - समय पर स्तनपान कराने, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने, कोविड-19 के लेकर नवजात को स्तनपान कराने के दौरान मास्क का अनिवार्य रूप उपयोग करने व हाथों की अच्छी तरह से साबुन से धोने आदि की जानकारी दी जाती है।
इन मानकों का पालन कर कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :-
- हमेशा दो गज की शारीरिक - दूरी का पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
- मास्क का इस्तेमाल हमेशा करें
- साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें
-छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
- उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंकें .
- भीड़ - भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske