डॉ. राजेश कुमार बिहार केसरी-2023 से सम्मानित किए गए

देश के नामचीन पत्रकार एवं प्रीमियर वर्ल्ड, प्रीमियर इंडिया, राष्ट्र जागरूकता व प्रतियोगिता गौरव के स्वामी व सम्पादक डॉ. राजेश कुमार बिहार केसरी-2023 से सम्मानित किए गए -कुमारी सीमा सिंह-


03 सितम्बर, पटना. शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर सरगम कला व समाज कल्याण मंच के द्वारा स्थानीय हॉल में बिहार केसरी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के नामचीन पत्रकार एवं प्रीमियर वर्ल्ड, प्रीमियर इंडिया, राष्ट्र जागरूकता, प्रतियोगिता गौरव, गृह संगिनी, गृह सौंदर्य व क्राइम इश्यू के स्वामी व सम्पादक तथा डॉ. राजेश कुमार इन्टरनेशनल इन्फोटेनमेंट मीडिया ग्रुप के स्वामी एवं निदेशक डॉ. राजेश कुमार को बिहार केसरी-2023 के सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्रम एवं प्रमाण-पत्र प्रदान दिया गया.


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अरुण कुमार सिन्हा के हाथों डॉ. साहब को बिहार केसरी सम्मान दिया गया. पत्रकारिता जगत में अनुपम कार्य करने एवं पत्रकारिता को एक नई दिशा देने के लिए इससे पहले इन्हें बिहार गौरव, बिहारश्री रत्न, ग्लोरी ऑफ़ इंडिया, ग्लोरी ऑफ़ बिहार, बिहार रत्न, बिहार सम्मान, बिहार पत्रकारिता रत्न, बिहार विभूति, स्वामी सहजानंद सरस्वती, बिहार भारती, बिहार पत्रकारश्री, राष्ट्रीय गौरव, समाज रत्न, देश रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद एचीवमेंट एवार्ड, प्रदेश शिरोमणी, प्रदेश ज्योति, प्रदेश विभूति, प्रदेश रत्न, बेस्ट जर्नलिस्ट इत्यादि तीन दर्ज़न से अधिक बार सम्मानित किया जा चुका है.