नई दिल्ली में सार्क देशों द्वारा संचालित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह


नई दिल्ली,15 अगस्त 2024-

भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत  सहित भारत के बाहर विभिन्न दूतावासों और मिशन के अलावा प्रवासी भारतीयों ने बडी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। नेपाल के काठमांडू स्थित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन यानि सार्क से जुड़े अधिकारियों ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया।

इसी क्रम में नई दिल्ली स्थित सार्क देशों द्वारा संचालित एकमात्र साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष .के.के. अग्रवाल ने झंडारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान प्रोफ़ेसर के.के. अग्रवाल ने कहा कि देश की आज़ादी के क्रान्तिकारी नायकों के त्याग और बलिदान को रेखांकित कर सार्क देशों के छात्रों को इसके बारे में जानकारी देने की आज ज़रूरत है। प्रोफ़ेसर अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यलय में अध्यनरत सार्क देशों के सभी छात्रों ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है जो विविधता में एकता का परिचायक है। प्रोफ़ेसर के.के. अग्रवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को लेकर काम कर रहे है। इसी क्रम में सार्क के सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग और भाई चारा और प्रगाढ़ हो इस दिशा में हम काम कर रहे है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि सार्क के सभी सदस्य देशों से यहां पढ़ने आए विद्यार्थियों द्वारा आज पूरे मनोभाव से आयोजित किया गया यह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम न केवल विविधता में एकता का परिचायक है बल्कि सदस्य देशों की संबंधों की बुनियाद को मज़बूत करने का महत्वपूर्ण आधार भी है। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस उत्सव को विदेशी छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति से यादगार बना दिया। श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल व भूटान के छात्र- छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में दी गयी सांस्कृतिक प्रस्तुति ने कार्यक्रम को भाषायी विविधता के बावजूद भावात्मक रुप से एक सूत्र में पिरो दिया जिसकी सभी ने तारीफ की।

देशभक्ति के रंगों में  रंगें भारतीय छात्रों ने जंगे आजादी के संस्मरणों से जुड़े भावनात्मक गानों के साथ नृत्य की जब छटा बिखेरी तो समारोह में मौजूद सभी दर्शकों की आंखे नम हो गयी। मुक्तकंठ से निकले सुरीले गीतों के साथ सुर व दाल पर थिरकते युवाओं की हर एक प्रस्तुति से देशभक्ति का जज्बा पैदा हो रहा था।

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर सदस्य देशों के छात्रों ने अपने अपने देश की भाषा में शानदार पैंटिग बनाकर भारत की आज़ादी के जश्न को अपनी अपनी कूंची से उकेरकर अपनी भारतीयता की भावनाएँ व्यक्त की। नेपाल, भूटान, मालदीव, श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों द्वारा बनायी गयी शानदार पेंटिग देखकर हर कोई सम्मोहित हो रहा था। स्वतंत्रता दिवस के इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेने आयी प्रोफेसर सरोज अग्रवाल ने सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी और सार्क के सदस्य देशों के छात्रों को शानदार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया। 

स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन प्रोफ़ेसर सैंथिल कुमार वेणुगोपाल, रजिस्ट्रार प्रोफ़ेसर मोहम्मद अबुलेश, डीन एफएमसीएस प्रोफ़ेसर दीपा सिन्हा, डीन एफएलएसबी प्रोफेसर रितु गौर, प्रोक्टर प्रोफेसर कपिल कुमार शर्मा, निदेशक एडमिशन एवं एग्जामिनेशन प्रोफेसर पंकज जैन, निदेशक आईसीटी डॉ जगदीश चंद बंसल, एसोसिएट डीन ऑफ़ स्टूडेंट्स डॉ नवनीत झा, सहायक कुल सचिव हरिप्रकाश मंडल और सहायक निदेशक आईसीटी डॉ विनित घिल्डियाल सहित शैक्षणिक और ग़ैर शैक्षणिक संकाय से संबंधित अधिकारियों और विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट