बेटी पूजा ने अपनी माँ के अंतिम संस्कार में बेटे की भांति निभाई जिम्मेदारी


अंतिम संस्कार के सभी रिवाजों को सामाजिक पचों की सहमति से अनूठी मिसाल पेश कर बेटा बेटी एक समान का दिया सन्देश
...........
न्यूज बकानी-

कस्बे में सोमवार को मेडतवाल वैश्य समाज में पहली बार पूजा गुप्ता व्याख्याता ने माता के देहांत में पुत्र की सभी रस्मो को पूरा कर अंतिम संस्कार के सभी रिवाजों को सामाजिक पचों की सहमति से अनूठी मिसाल पेश कर बकानी में इतिहास रचा। समाज के वरिष्ठ पूर्व सरपंच समाजसेवी मदन लाल गांधी ने बताया कि बकानी की बेटी गिरिजेश गुप्ता के आकस्मिक निधन पर उनकी पुत्री जो यही अध्ययन कर बायोलॉजी की तिजारा ब्लॉक में व्याख्याता के पद पर सेवारत है। गिरजेश के भाई रमेश चंद गुप्ता रिटायर्ड नायब तहसीलदार, भारतीय जीवन बीमा निगम में प्रशासनिक अधिकारी , समाजसेवी भूपेंद्र गुप्ता ने पूजा को मोटिवेट कर पुत्र की भूमिका अदा करने के लिए प्रेरित किया। पूजा ने मुखाग्नि देने के साथ, अस्थि संचय, द्वादशा कार्यक्रम के बाद पगड़ी टीका दस्तूर के साथ मंदिर कार्यक्रम समेत सभी क्रियाएं संपादित की।
समाज में अनूठी मिसाल,,,, बकानी मेडतवाल वैश्य समाज सचिव देवेश गांधी ने बताया कि समाज में पुत्र के समान ही पुत्री ने पहली बार सभी संस्कार संपादित करवाकर, समाज की धर्मशाला में भी कमरा निर्माण के लिए सहयोग राशि एक लाख ग्यारह हजार की राशि गिरिजेश गुप्ता की स्मृति में समाज में अर्पित की। बकानी समाज में गिरिजेश वार्ड पार्षद रहते हुए निडर और साहस का परिचय देकर जीवन में लड़के लड़की की असमानता की खाई को पाटने की प्रेरणा दी। इस दौरान समाज के कैलाश गुप्ता, कोषाध्यक्षय संजय गांधी, हरिदास गांधी, महामंत्री अनील मुंजा, रामेश्वर जुलानिया, लालचंद गुप्ता, देवेश गांधी समेत समाज जन की मौजूदगी में कार्यक्रम सम्पन्न किया।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट