इंटरनेशनल वेब मिडिया फेम फाइंडर एवं इंडस्ट्री फॉर्म आईसीसीआई नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन


की स्पीकर के रूप में कोटा से गाँधी ने किया राजस्थान का प्रतिनिधित्व
......
नेशनल की स्पीकर एवं मोमेंटो से हुए गाँधी सम्मानित

देश भर से आमंत्रित वक्ताओं ने भारत के इंडस्ट्री डेवलपमेंट ,सोशल इनोवेशन ,आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ,पब्लिक पालिसी पर साझा किये विचार

.....
हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित देश भर से आमंत्रित इन्फ्लुएंस विथ इन्फ्लुएंसर राष्ट्रिय कांफ्रेंस में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को आमंत्रित किया गया .कार्यक्रम इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के भव्य सभागार में आयोजित किया गया .आयोजक फेम फाइंडर मीडिया एवं आईसीसीआई से रीना मेहरा एवं मानवेन्द्र कुमार ने बताया की कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों में मोंटेनेग्रो की राजदूत जेनिस दरबारी ,पूर्व सांसद राज्य सभा राजमणि पटेल ,दिव्या फाउंडेशन चेयरपर्सन डॉ दिव्या तंवर ,आईसीसीआई के प्रेसिडेन्ट कैलाश बिहारी सिंह ,सम्पूर्ण इवी प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर सीए विकास गुप्ता ,महाराष्ट्र के सोशल एक्टिविस्ट सीए शंकर घनश्यामदास अंदानी लेवल अप पीआर के फाउंडर साहिल सचदेवा ,ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ट्रस्ट चेयरमेन डॉ एच आर रेहमान ,स्पिरिचुअल गुरु लक्ष्मी देवी ,आसाम से हेचान सिटिहौ,सीईओ स्टार्टअपटूस्टैंड डॉ विष्णु शंकर पांडेय ,जुनैद उल इस्लम,अपार इंडस्ट्री के वाईस प्रेजिडेंट डॉ नवेन्दु भारद्वाज, राजस्थान से कोटा शिक्षा नगरी से युवा मैनेजमेंट विश्लेषक इंटरनेशनल लीडरशिप कोच यूथ एक्टिविस्ट ,स्टार्टअप कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी आदि गणमान्य अतिथियों ने की स्पीकर में मुख्य भूमिका निभाई।हजारो डेलीगेट्स युवा प्रोफेशनल ,वरिष्ठ जन ,महिला प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर के भव्य सभागार में गाँधी ने अपने प्रभावशाली व्यक्तव्य में बताया की वर्तमान तकनिकी ऐ आई के युग में हर एक आम शख्स ,वर्ग के पास अनेको क्षेत्र है जिससे वह सामाजिक बदलाव के मिशन के साथ सोशल मिडिया का बेहतर उपयोग अपनी उन्नति और वित्तीय सशक्त बनने के लिए कर सकता है ,अनेको क्षेत्र क्लाइमेट चेंज ,रिन्यूएबल एनर्जी ,डिजास्टर मैनेजमेंट ,भारतीय संस्कृति ,वैश्विक बदलाव ,वेस्ट प्रबंधन ,तकनिकी बदलाव आदि आप सभी की प्रतीक्षा कर रहे है .बिजनेस मैनेजमेंट कोच गाँधी ने बताया की हर शख्स में प्रतिभा होती है आवशयकता है तो अपनी रूचि को पहचानने की और एक्शन लेने की . अंत में फेम फाइंडर एवं आइआइसीसीआई ने डायनामिक सोशल इन्फ्लुएंसर चेंज मेकर को मोमेंटो ,शील्ड उपरना फ्लावर पॉट से सम्मानित किया।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट