कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) का 100वाँ स्थापना वर्ष (शताब्दी : 1925–2025), हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

देहरादून।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य पार्टी मुख्यालय, हाथीबड़कला, देहरादून उत्तराखंड में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ पार्टी ध्वज के ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे राज्य सचिव कामरेड जगदीश कुलियाल, पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड समर भंडारी, एटक राज्य अध्यक्ष कामरेड एम.सी. त्यागी, पार्टी कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन कामरेड एन.एस. नेगी, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा तथा कामरेड नागेन्द्र थपलियाल सहित अन्य साथियों द्वारा संपन्न किया गया। इसके पश्चात इप्टा के साथियों—कामरेड धर्मानंद लखेड़ा, कामरेड सतीश धोलाखंडी एवं कामरेड बीड़ी पांडे—द्वारा कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गीत का सामूहिक गायन किया गया।

आज के सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड समर भंडारी ने की। मुख्य आमंत्रित वक्ताओं में भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी शामिल रहे। कामरेड करनैल सिंह रंधावा आज के मुख्य वक्ता रहे तथा राज्य सह-सचिव कामरेड रविंद्र जग्गी भी मंच पर उपस्थित रहे।

पार्टी शताब्दी समारोह के अवसर पर मंच संचालन करते हुए राज्य सचिव कामरेड जगदीश कुलियाल ने पार्टी के सभी सदस्यों तथा देश-प्रदेश की जनता को पार्टी के संघर्ष, त्याग और बलिदान से भरे गौरवशाली 100 वर्षों के पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने 1925 में कानपुर में आयोजित तीन दिवसीय ऐतिहासिक अधिवेशन में पार्टी की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के संघर्षों का उल्लेख करते हुए बढ़ते फ़ासीवाद और सांप्रदायिक ताक़तों के विरुद्ध संघर्ष तेज़ करने तथा वाम एकता को मज़बूत करने का आह्वान किया।

इसके पश्चात भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने सीपीआई के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सौ वर्षों के कम्युनिस्ट आंदोलन और संघर्षों को नए सिरे से जनता के बीच ले जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लाल झंडे वालों को एकजुट होकर सड़क से लेकर सदन तक आम जनता की लड़ाई लड़नी होगी।

एटक के राज्य अध्यक्ष कामरेड एम.सी. त्यागी ने मंच से सीपीआई के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज जब समाज में हिंसा और नफ़रत फैलाई जा रही है, ऐसे समय में इसे मज़बूती से रोकने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी वाम ताक़तों को एकजुट होकर जनता के बीच जाकर आंदोलनों के माध्यम से इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा।

पार्टी कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन कामरेड एन.एस. नेगी ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज जो पार्टियाँ बड़े-बड़े दावे करती हैं, उनसे कहीं अधिक कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने 100 वर्षों के संघर्ष और बलिदानों के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज़ाद भारत में प्रमुख सुधारात्मक क़ानूनों के निर्माण तक ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। उन्होंने पार्टी को मज़बूत और सशक्त बनाने के लिए संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

कामरेड चित्रा गुप्ता ने सीपीआई के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कम्युनिस्ट आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है। इस ऐतिहासिक विरासत को हमें नई पीढ़ी और नौजवानों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि उनका परिवार है।

कामरेड करनैल सिंह रंधावा ने पार्टी के 100 वर्षों की शुभकामनाएँ देते हुए पार्टी के प्रारंभिक गठन से लेकर वर्तमान तक की ऐतिहासिक घटनाओं और तथ्यों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया तथा पार्टी को मज़बूत करने का आह्वान किया।

समारोह के अंत में अध्यक्षीय संबोधन देते हुए कामरेड समर भंडारी ने पार्टी के शताब्दी दिवस पर बधाई देते हुए उसकी गौरवशाली विरासत को स्मरण किया तथा पार्टी स्थापना के उद्देश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कम्युनिस्ट आंदोलन द्वारा किए गए हज़ारों संघर्षों और आंदोलनों का उल्लेख करते हुए कहा कि संघर्ष करने वालों से ही गलतियाँ होती हैं। उन्होंने संघ परिवार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कम्युनिस्ट आंदोलन की ऐतिहासिक भूमिका और पार्टी को और अधिक मज़बूत करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

समारोह के अंत में वरिष्ठ एवं आमंत्रित कामरेडों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया गया।

समारोह का समापन उपस्थित साथियों द्वारा लगाए गए ज़ोरदार नारों के साथ हुआ—
कम्युनिस्ट पार्टी ज़िंदाबाद!
वाम एकता ज़िंदाबाद!
मज़दूर-किसान एकता ज़िंदाबाद!

आज के पार्टी शताब्दी समारोह में उत्तराखंड के लगभग सभी ज़िलों से पार्टी कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। सभा में राज्य सह-सचिव का. रविंद्र जग्गी, का. एम.एस. वर्मा, का. एम.एस. त्यागी, का. सुभाष त्यागी, का. वी के सिन्हा, का. गजेंद्र नेगी, का. धर्मानंद लखेड़ा, का. सतीश धोलाखंडी, का. बीड़ी पांडे, का. नागेंद्र थपलियाल, का. कुसुम उनियाल, का. मुनेरका यादव, का. के.के. लाल, का. सुल्तान नेगी, का. हरिनारायण राजभर, पौड़ी ज़िला सचिव का. आशुतोष कुमार, का. चंद्र सिंह गढ़वाली की पोत्रवधू का. विमला गढ़वाली, का. भरत कुंवर, का. के.के. रंधावा, का. शमदरशी बर्थवाल, का. जितेंद्र भारती, का. टी.के. वर्मा, का. विनोद सेमल्टी सहित अनेक साथी उपस्थित रहे।

किसान-मज़दूर ज़िंदाबाद।
कम्युनिस्ट पार्टी ज़िंदाबाद।

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट