ऊंची जाति के लोगों ने दलितों की बारात रोकी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस को आया गुस्सा, कह डाली यह बात...

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने गुजरात और राजस्थान के मुद्दे पर लिखा: "गुजरात में और राजस्थान के थानागाजी में जो हुआ है वह बेहद शर्मनाक है. गुजरात के 5 गांवों में दलितों को घोड़ी चढने नहीं दिया लेकिन मोदी और गुजरात के सी.एम. दोनों खामोश रहे. अलवर के मामले में भी एस. पी. को अभी तक निलंबित नहीं किया गया. आखिर क्यों?" स्वरा भास्कर ने इस तरह इन मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 


स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) वैसे भी अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. बता दें कि गुजरात के अरवल्ली जिले में एक दलित की बारात रोकने के मामले सामने आया था. ऊंची जाति के लोगों ने बारात को रोकने के लिए सड़क तक जाम कर दी थी. राज्य के अरवल्ली जिले के खामबिसार गांव के पाटीदार समुदाय के सदस्यों ने एक दलित की बारात बाधित करने के लिए मुख्य सड़क पर भजन और यज्ञ का आयोजन किया. यह आरोप दूल्हे के परिवार ने लगाया था.


वहीं, राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने के मामले में बुधवार रात चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश गुर्जर के रूप में की गई है. आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. 

रिपोर्टर

  • Premier World (Admin)
    Premier World (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Premier World (Admin)

संबंधित पोस्ट